Pandit Pradeep Mishra : मध्य प्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है आपको बता दे की 30 जून से पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में कथा चल रही थी जिसे अब प्रशासन ने बंद करवा दिया है और अब वह वहां कथा नहीं सुनायेंगे 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है जानकारी मिल रही है की बारिश में अवस्था होने से वहां भगदड़ मच गई थी और एक जानकारी सामने यह भी आई थी कि बाबा के चरणों की रज लेने के लिए लोगों में भगदड़ मची थी और अभी इसी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा पर रोक लगा दी गई है.
कीचड़ और गंदगी भरे पंडाल में हो रही थी कथा
आपको बता दे कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कीचड़ और गंदगी भरे पंडाल में हो रही थी प्रशासन की तरफ से यहां कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी इसके बाद हाथरस जैसी घटना ना हो इसको देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौपा था और इस मामले को लेकर नगर पालिका और जिला प्रशासन ने दूरी बना ली थी आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचते हैं इसलिए अब जिला प्रशासन ने विदिशा में होने वाली उनकी कथा पर रोक लगा दी है और अब पंडित प्रदीप मिश्रा कथा नहीं करेंगे.