MP 6 New Expressway : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार मध्य प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेसवे का जल्द ही काम शुरू करेगी इसके साथ ही मध्य प्रदेश की मोहन सरकार उनके आसपास बिजनेस कॉरिडोर को भी विकसित करेगी इन छह एक्सप्रेसवे को नेशनल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा जिससे प्रदेश में रोजगार ही रोजगार होगा इन 6 एक्सप्रेसवे में विंध्य एक्सप्रेसवे, अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, मालवा निमाड़ विकास पथ, बुंदेलखंड विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ का नाम शामिल है इन एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से मैन्युफैक्चरिंग, खनन, कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.
मध्य भारत विकास पथ
यह विकास पथ सीधी-सतना-रीवा-पन्ना-कटनी-सिंगरौली कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है यह मध्य प्रदेश में 746 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से मध्य प्रदेश के विकास में एक नई गति देखने को मिलेगी.
बुंदेलखंड विकास पथ
यह विकास पथ झांसी-ललितपुर-देवास-सागर राष्ट्रीय मार्ग के नाम से भी जाना जाता है और यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के राज्यों को जोड़ता है इसकी कुल लंबाई 330 किलोमीटर है इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच में जुड़ाव होगा और कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे.
मालवा निमाड़ विकास पर
मालवा निमाड़ विकास पत्र को इंदौर-धार-अलीराजपुर कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है यह प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएगा इसकी कुल लंबाई 450 किलोमीटर है जो अलीराजपुर को इंदौर से जुड़ेगा.
विंध्य एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे 676 किलोमीटर लंबा है और यह भोपाल और सिंगरौली को जोड़ेगा इसके बन जाने से मध्य प्रदेश के विकास में और ज्यादा गति देखने को मिलेगी क्योंकि भोपाल प्रदेश की राजधानी है और सिंगरौली ऊर्जा की राजधानी है.
नर्मदा प्रगति पथ
यह 900 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है और मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चहेती परियोजनाओं में से एक है इसका उद्देश्य है नर्मदा नदी के किनारे 900 किलोमीटर लंबा सड़क बनाना और यह सड़क अमरकंटक से होते हुए गुजरात सीमा तक जाएगी इस सड़क के बन जाने से व्यापार और पर्यटन में एक अलग ही तरह का बदलाव देखने को मिलेगा.
अटल प्रगति पथ
यह एक्सप्रेसवे चंबल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है इसकी कुल लंबाई लगभग 300 किलोमीटर है और यह मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजरता है.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
Bullet की बाप बनकर आई Kawasaki W175 बाइक, फीचर्स हैरान कर देने वाले
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए