Singrauli News : बसंत बिहार कॉलोनी पीएम आवास गनियारी में 37 से 50 नंबर ब्लाक के रहवासियों के सामने पानी की भीषण समस्या खड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से मोटरपाईप लाईन खराब हो जाने के कारण रहवासियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। 37 से 50 नंबर ब्लाक के रहवासियों को पानी के लिए एक हैण्डपंप का सहारा था वह भी कुछ दिनों से खराब है जिससे पानी की भीषण समस्या खड़ी हो गयी है।
पीएम आवास के रहवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास में नगर पालिका निगम के द्वारा समिति गठित की गई है लेकिन समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कोई रता पता नहीं है। रहवासियां ने बताया कि फोन तथा लिखित शिकायत देने के बावजूद भी पानी की कोई व्यवस्था नगर पालिक निगम द्वारा नहीं की गयी। उनका कहना है कि यदि इस गंभीर समस्या का निदान नहीं हुआ तो गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :