PM College Of Excellence Waidhan : हालांकि, इसे बड़ी खबर नहीं कहेंगे, लेकिन जब बात उच्च शिक्षा के मंदिर लीड कॉलेज से जुड़ी हो तो अशुद्धियों व गड़बड़ी पर ध्यान दिलाना जरूरी हो जाता है, क्योंकि छात्रों को सही जानकारी शिक्षालय से ही मिलती है। दरअसल, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने के बाद लीड कॉलेज में कैम्पस डेवलपमेंट के तहत कई कार्य हुए हैं। इसमें एक कार्य छह लाख की लागत से मेन गेट का अपग्रेडेशन कर ऊपर में नया साइनेज या बोर्ड लगाया गया है।
पीडब्ल्यूडी की निगरानी में इसे बनवाने वालों ने इसमें यह ध्यान नहीं रखा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नीचे जो शासकीय राजनारायण सिंह स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिखा गया है उसमें महाविद्यालय की जगह महाविधालय हो गया है। गलतियां सब करते हैं, लेकिन उद्घाटन से पूर्व इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के नाम में गड़बड़ी से छात्रों और विजिटर्स में क्या संदेश जाएगा? फिलहाल, इस सप्ताह लोकार्पण की तैयारी है, समय से सुधार अभी संभव है।