Ek Ped Maan Ke Naam : अभी कुछ दिन अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 लाख पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया गया था लेकिन अब मध्य प्रदेश के भोपाल का यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश का ही जिला कटनी तोड़ने वाला है क्योंकि मध्य प्रदेश का कटनी जिला 16 लाख पौधे लगाने जा रहा है
लगाये जायेंगे 16 लाख पौधे
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शुरू पौधारोपण के महाअभियान ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत कटनी जिले मे करीब 16 लाख पौधे रोपे जाएगें। इन पौधों की सुरक्षा व देखभाल तथा पानी से सिचाई की व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित ‘‘एक पेड़ मा के नाम अभियान’’ के तहत जिले भर में किये जाने वाले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के लिए तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधयों से पौधारोपदौरान जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, निगमायुक्त विनोद कुमार शुकल सहित जिला पंचायत के सदस्यगण और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे।
दो हजार हेक्टेयर भू-क्षेत्र मे 12 लाख पौधे लगाये जाएगें
बैठक की शुरूआत मे कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से पौधारोपण के संबंध मे कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले। जिसमें कहा गया कि पौधारोपण केवल सरकार का नहीं बल्कि समाज का अभियान है। इसलिए इस कार्य मे व्यापक सामाजिक जनभागीदारी को समाहित किया जाये। वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि जिले में दो हजार हेक्टेयर भू-क्षेत्र मे 12 लाख पौधे लगाये जाएगें। जिले भर में व्यापक पैमाने पर जन अभियान के स्वरूप मे पौधारोपण किया जायेगा। वहीं नगर निगम द्वारा ढ़ाई लाख और मनरेगा योजना अंतर्गत 58 हजार पौधों के अलावा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, समाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों तथा औद्योगिक ईकाइयों द्वारा भी व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा।
नगर वन में पौधारोपण
बैठक मे डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि गुलवारा स्थित नगर वन मे 12 जुलाई को विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और स्कूलों के छात्र तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की सहभागिता से यहां 10 हजार पौधे लगाए जायेंगे। पौधों की हिफाजत के लिए फेन्सिंग और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था भी यहां की जायेगी। पूर्ण विकसित होने के बाद यह नगर वन कटनी शहर का नया आक्सीजन जोन बन जायेगा।
स्कूलों में पौधारोपण पर अभिभावकों को बुलाये
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि सघन और बड़े भू-क्षेत्र में पौधारोपण हेतु क्षेत्रों को चिन्हित कर पौधे लगाये जाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूल व आंगनबाड़ी परिसर में पौधारोपण करते समय बच्चों के पालकों और अभिभावकों को भी आमंत्रित करें और उसी संस्था के छात्रों के नाम पर पौधे रोपें। जिससे उनके माता- पिता बच्चे के नाम की आत्मीयता से जुड़ाव महसूस करते हुए पौधे की देखभाल मे भी सहयोगी बनेंगें।
जिला योजना समिति के सदस्य दीपक टंडन सोनी ने कटनी नदी एवं केन नदी सहित जिले से निकलने वाली नदियों के उद्गम स्थल पर व्यापक पौधारोपण का सुझाव देते हुए इस अभियान मे जनभागीदारी बढ़ानें की बात कही। उन्होंने पौधारोपण के इस कार्य में आजीविका और स्वसहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता तय करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि बाउन्ड्रीवाल वाले स्थानों मे पौधों की सुरक्षा के लिए चौकीदार और पानी देने की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बड़वारा के नन्हवारा और भदौरा मे जनभागीदारी से पौधारोपण कर उनकी सिचाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था क ेलिए सहयोगी बननें के इच्छुक लोगों की जानकारी बैठक मे दी।
बैठक मे जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि गुबराधरी और सरसवाही मे व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करनें की तैयारी है। यहां दौनों जगहों पर तीन -तीन हजार पौधे आम, आवला, नीबू और मुनगा के रोपे जाएगें। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ के पिपरा स्कूल परिसर के पीछे और पोनिंया मे करीब ढ़ाई हजार पौधे लगाए जाएगें जिसमें सर्वाधिक मात्रा मे आंवला एवं आम के पौधे रोपें जाएगें।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनीवासियों से पौधारोपण के इस महाभियान से जुड़ने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचायेंगे ,बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि पौधारोपण के इस नेक अभियान से सभी जुड़ें । आप अपने परिजनों को लेकर माताजी के साथ भी सेल्फी लें और अभियान के अंतर्गत निर्धारित वेबसाइट पर भी चित्र अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।
अंकुर एप पर ऐसे करें अपलोड
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे एक पेड़ मॉ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ अपना फोटोग्राफ वायुदूत (अंकुर) मोबाइल एप पर अपलोड अवश्य करें।गूगल प्लेस्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड कर लेवें।एप डाउनलोड पश्चात प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार भाषा हिन्दी,अंग्रेजी का चयन करें।नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें। मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें।पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी प्राप्त कर वेरीफाई कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।वेरीफिकेशन उपरांत नया वृक्षारोपण पर क्लिक करें। रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप पर अपलोड करें।