Singrauli News : पूमरे हाजीपुर जोन से जारी किए गये नये रोस्टर और लिंक डायग्राम के जरिए चोपन से सिंगरौली के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई अन्य साप्ताहिक ट्रेनों को बिना टीटीई चलाने की तैयारी की जा रही है। यानि की सिंगरौली से चोपन तक यदि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या हो जाए तो उसे टीटीई महोदय के दर्शन चोपन में ही होंगे। यदि ऐसा नियम लागू किया गया तो हाल में चलाए जा रहे बिना टिकट यात्री की जांच अभियान में बिना टिकट यात्रियों की संख्या दो गुना हो जायेगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक धनबाद से 28 जून को जारी पत्र में हरहाल में मैनपावर घटाकर तैयार किए गये रोस्टर 5 जुलाई तक लागू करना था। लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। यदि यह लागू हुआ तो सिंगरौली में टीटीई का कोई काम नहीं रह जायेगा और इस स्टेशन को भी चोपन में पोस्टेड टीटीई संभालेंगे।
जानकारों ने बताया कि लिंक डायग्राम से यह तो स्पष्ट है कि टीटीई का इस्तेमाल घटाया गया है। यानि मैनपावर के बेहतर उपयोग के नाम पर टीटीई की संख्या कम कर दी जायेगी। क्योंकि पूर्व के लिंक डायग्राम में जहां 314 टीटीई की जरूरत थी, वहां पर इन्होंने 255 से काम चलाया।
यानी कि 59 टीटीई की बचत दिखाई जा रही है। वर्तमान में 226 टीटीई ही मंडल में उपलब्ध हैं, जबकि 314 की जगह 226 से काम चलाया जा रहा था। जिसमें 88 स्टॉफ की कमी थी। अब इसी कमी को भरने की बजाय बेहतर के नाम पर टीटीई की 59 पोस्ट घटा दिया गया है। यह फार्मूला रेलवे के करीब करीब सभी विभागों में चल रहा है ताकि रेलवे में खाली पड़े 3.12 लाख पदों पर नई नियुक्ति न करनी पड़े बल्कि पदों को सरप्लस घोषित किया जाए अथवा समाप्त कर दिया जाये।
बिना भौतिक परीक्षण जारी कर रहे फरमान
इस प्रकार का फरमान सिंगरौली रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले अथवा चोपन से सिंगरौली आने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होगी, क्योंकि बिना भौतिक परीक्षण किए ही अधिकारी फरमान जारी कर देते हैं। मांगी गई रिपोर्ट को नीचे बैठे अधिकारी व कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार बना कर देते हैं। उसी का पास कर दिया जाता है वरना चोपन से सिंगरौली के बीच यदि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या हुई तो उसके लिए कोच में टीटीई उपलब्ध नही होगा।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं