Singrauli News : माइनिंग कंपनियों द्वारा किए जा रहे ब्लास्टिंग प्रक्रिया के समय को आम जनता के सहूलियत के हिसाब से रखा जाने के आशय से कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में विभिन्न उद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित कंम्पनियों को प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की ब्लास्टिंग प्रक्रिया में सुधार लाए साथ ही यह सुनिश्चित करे कि ब्लास्टिग के दौरान आमजन कोई परेशानी न हो। ब्लास्टिंग के समय की जानकारी से आम जनों को भी अवगत करायें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने माइनिंग कम्पनियों के प्रतिनिधियों से उनके ब्लास्टिंग के समय की जानकारी ली तथा ब्लास्टिंग के कंपन से प्रभावित रहवासी क्षेत्रों की भी जानकरी ली। जानकारी उपरांत कलेक्टर ने सभी माइनिंग कंपनियों को संबोधित करते हुए कहा की ब्लास्टिंग गतिविधियों से माइंस के पास रहवासी क्षेत्रों में आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ता इससे उनके आवासों को भी नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा वर्तमान के ब्लास्टिंग का जो समय है उससे स्कूली बच्चों भी प्रभावित हो रहे है।
उन्होंने समस्त माइनिंग कंपनियों को निर्देश दिए की वह अपने गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का सर्वे करे और यह सुनिश्चित करले की विस्फोटक प्रक्रिया से आम जन परेशान न हो।। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ब्लास्ट टाइमिंग की सूचना जगह जगह चस्पा कराये। साथ ही इस जानकारी को न्यूज पेपर, सोशल मीडिया सहित कंपनी वेबसाइट, एनाउसमेंट के मध्यम से जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा की कंम्पनियां अपने विस्फोटको क्षमता और उसके होने वाले कंपन को मान्य दर में सीमित रखे। जहा पर आबादी ज्यादा है वह पर ब्लास्टिंग का समय जनता की सहूलियत के हिसाब से रखा जाए तथा इसकी सूचना रहवासियों सहित सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को भी दिया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्त द्वारा कंपनियों को आमजनों से नियमित संचार और बातचीत करने के निर्देश दिए ताकि जनजागरण हो सके। उन्होंने ने कहा भविष्य में आम जनों को परेशानी न होने इसके लिए कंम्पनियां अपने विस्फोटक प्रक्रिया के समय सुधार करना होगा । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा , एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी पी एस परस्ते सहित विभिन्न उद्योगिक कंपनियों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :