Sawan 2024 : सावन शुरू होने से पहले महाकाल के भक्तों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है आपको बता दें कि भारतीय रेलवे 12 जुलाई 2024 से प्रतिदिन भोपाल से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है इस ट्रेन के चलने के बाद सफर बहुत ही आसान हो जाएगा और सावन के महीने में यह किसी सौगात से कम नहीं है.
क्या होगा समय?
बहुत से भक्त सुबह-सुबह भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं लेकिन सावन के समय उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल पाती और वह महाकाल के दर पर समय से नहीं पहुंच पाते लेकिन अब रेलवे ने भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 2:10 पर ट्रेन रवाना करेगा और यह सवेरे 7:30 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच जाएगा इसके साथ ही यह ट्रेन रात में 9:00 बजे उज्जैन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी मतलब कि आप 7:30 बजे उज्जैन पहुंच जाएंगे और दिनभर उज्जैन के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाएंगे इसके बाद रात्रि में आप 9:00 बजे ट्रेन पकड़ के भोपाल चले आएंगे.
कब से कब तक चलेगी स्पेशल ट्रेन?
आपको बता दे कि यह स्पेशल ट्रेन जिनकी संख्या 09313 और 09314 है वह 11 जुलाई से शुरू हो रही है और 1 सितंबर तक चलेगी यह ट्रेन संत हिरदाराम, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, मक्सी और तराना रोड पर रुकते हुए जाएगी.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :