MP News : नकली चीजों का व्यापार बहुत तेजी से चल रहा है लेकिन अब इस पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है और अब मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में खाद्य सामग्रियों की जांच करने के लिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 40 चलित लैब देने की सोची है जिससे मध्य प्रदेश वासियों को नकली खाद्य सामग्री से छुटकारा मिलेगा तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं।
घूमकर सैंपल करेगी इकट्ठा
यह चलित लैब पूरे जिले में घूम घूमकर सैंपल लेंगी। रहवासी क्षेत्रों में भी पहुंचेंगी, जहां लोग खानपान की चीजों की जांच करा सकेंगे। इस लैब से मात्र सर्विलांस सैंपलों की जांच की जा सकेगी, यानी जांच रिपोर्ट अमानक आने पर भी कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। जांच रिपोर्ट तत्काल मिल जाएगी, अधिकारियों के अनुसार इसी वर्ष मध्यप्रदेश के लिए 40 चलित लैब के लिए एफएसएसएआई को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर सहमति दे दी गई है।
आपको बता दें कि पहले चरण में संभागीय मुख्यालय वाले नौ जिलों के लिए लैब मिली थीं। इसके बाद छह और आई थीं, और अब 40 चलित लैब और आ रही हैं इसमें लैब में केमिस्ट को तैनात किया जाएगा। वह साप्ताहिक बाजार, मेला आदि पहुंचकर मिलावटी चीजों की पहचान के बारे में बताएंगे। दूध में पानी या डिटर्जेंट की मिलावट का पता किया जा सकेगा।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :