Singrauli News : लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने विगत दिनों भोपाल प्रवास के दौरान सिंचाई मंत्री तुलसी सिलावट एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलकर चितरंगी में चल रही माइक्रो सिंचाई परियोजना जिसका रकवा 32125 हेक्टेयर है और अनुमानित लागत 1200 करोड़ संभावित है, की मांग रखी थी जिसके बजट और कार्य योजना को आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वीकृत कर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के किसानों की आय को दुगना करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में सहयोगी हुए। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मैं 24 घंटे क्षेत्र की जनता जनार्दन के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।
ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना को मिली एनओसी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि विगत दिनों मै अपने दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना को तीव्र गति से पूर्ण करने की बात रखी थी। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार 2018 से लंबित एन ओ सी आज मिलने के कारण रेल परियोजना में तीव्र गति आएगी। और सीधी जिले की जनता को जिला मुख्यालय से रेल की सुविधा मिल सकेगी।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :