MP News : मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब मध्य प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्व सहायता समूह की जगह आंगनबाड़ी की सहायिका भोजन बनाएंगी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस विषय पर विचार कर रही है और जल्द ही यह नियम पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिल रहे भोजन के मीनू में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा तो चलिए पूरी खबर आपको विस्तार से बताते हैं.
आंगनबाड़ी की सहायिका बनाएंगी खाना
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 97135 आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चों के लिए खाना बनाने का काम स्व सहायता समूह करती थी लेकिन अब इसकी जगह आंगनबाड़ी की सहायिका खाना बनाए सरकार ऐसा विचार कर रही है आपको बता दे कि पहले भी आंगनबाड़ी की सहायिका ही खाना बनाया करती थी लेकिन बीते कुछ वर्षों में यह काम स्व सहायता समूह को दिया गया था अधिकारियों का ऐसा मानना है कि सहायिका आंगनबाड़ी की ही कर्मचारी है और खाना बनाने की जिम्मेदारी सहायिका बहुत अच्छे से संभाल सकती है लेकिन कई जगह पर स्व सहायता समूह इसका विरोध भी कर रहे हैं.
खाने के मीनू में होगा बदलाव
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही खाने के मीनू में बदलाव करने जा रही है जिसमें सप्ताह में दो से तीन दिन मोटे अनाज से बनी चीजे दी जाएगी रिपोर्ट्स के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए उसे अंचल में प्रसिद्ध खाने की चीजों के आधार पर पूरे हफ्ते के मीनू खाका तैयार किया जाएगा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मोटे अनाज के उत्पादन और उनके उपयोग को बढ़ावा दे रही है और ऐसा इसलिए क्योंकि मोटे अनाज में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे कुपोषण और बीमारियों को रोका जा सके यही वजह है कि सरकार मोटे अनाज को ज्यादा महत्व दे रही है.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :