RTO Singrauli Big Action : सिंगरौली जिला परिवहन अधिकारी ने आज दिन शुक्रवार रजमिलान मार्ग पर जांच किया। जहां बिना दस्तावेज जांच किया गया । दस्तावेज सही न पाये जाने पर दो यात्री बस सहित 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने शुक्रवार को स्टाफ के साथ रजमिलान मार्ग पहुंचे, इस दौरान जांच के दौरान 2 यात्री बस सहित 6 वाहनों को जप्त किया।
आरटीओ के अनुसार आरटीओ के अनुसार जिले भर में वाहनों की जांच परख अभियान जारी रहेगा। वही आरटीओ श्री राठौर ने कहा कि विद्यालय में चलने वाले वाहन लापरवाही न बरते अपने कागजात दुरस्त कराएं। ताकि सुरक्षित विद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा सके। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।