Singrauli News : चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूर्दूरा निवासी बाइक सवार एक व्यक्ति को चितरंगी से पोड़ी तरफ जाते समय ग्राम तेंदूहा में शनिवार को अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारने की घटना को अंजाम देने से गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन एवं थाना प्रभारी शेषमणि पटेल सूचना पाते ही पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच हत्यारों को पकड़ने हेतु सभी एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है बाइक सवार लाले बंसल पिता मुनीलाल बंसल उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम दुर्दूरा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल में सवार हो चितरंगी से पोड़ी की तरफ जा रहा था जिसे फोरव्हीलर वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने पीछा कर ग्राम तेंदूहा निवासी हरिनारायण कुंदेल के घर के पास पिस्टल निकालकर हत्यारों ने लाले बंसल पर दाग दिया और एक्सयूलवी कार में सवार हो फरार हो गए।
हैरत की बात यह है कि बाइक सवार घायल लाले बंसल के सीना तथा पेट के बीचो-बीच गोली लगने के बाद भी घायल लाले बंसल घटनास्थल हरिनारायण कुंदेल के घर के पास से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित लालमणि कोल के घर के पास तक अपने बाइक में सवार होकर गया और बाइक खड़ी कर लालमणि कोल से बोला हमारी स्थिति गंभीर है हमें थोड़ी दूर पहुंचा दीजिए परन्तु अपने बताए स्थान के पहले ही शासकीय प्राथमिक पाठशाला तेंदुहा के पास रोड़ में घायल लाले गिरा और रोड में ही दम तोड़ दिया। उक्त पूरी घटना आज दिनांक 13 जुलाई 2024 समय सुबह लगभग 8-9 बजे की बताई जा रही है। हालांकि बाइक सवार मृतक लाले बंसल की गोली लगने से मौत होने की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है। मौके पर पहुंचा बड़ी संख्या में पुलिस अमला हत्यारोपियों की तलाश में जुट गया है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी