Singrauli News : शनिवार को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का लोकार्पण किया। एनसीएल के सीएसआर से की गई इस पहल से सिंगरौली परिक्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. मिश्रा ने कहाकि यह हर्ष का विषय है कि एनसीएल के सौजन्य से सिंगरौली परिक्षेत्र को चिकित्सा के क्षेत्र में नई सौगात मिली है। उन्होंने एनसीएल को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहाकि इस पहल से अस्पताल तक न पहुंच पाने वाले ग्रामीण अंचल के रोगियों तक अस्पताल सीधे पहुंचेगा। उन्होंने कहाकि इस सुविधा के माध्यम से सामाजिक व मानवीय संवेदना के साथ ग्रामीणों की चिकित्सकीय मदद करें। इस अवसर पर उन्होंने एनसीएल की स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आगे बढ़कर समाज सेवा का कार्य करते रहने का आह्वान किया।
इस पहल के लिये दीं शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने एनसीएल का आभार व्यक्त करते हुए चलित चिकित्सालय जैसी नवाचारी पहल के लिये एनसीएल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, एसपी निवेदिता गुप्ता, एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा, निदेशक कार्मिक एनसीएल मनीष कुमार, लक्ष्मा रेड्डी कोयला प्रभारी बीएमएस, देवेश पांडेय नगर निगम अध्यक्ष, कंपनी जेसीसी सदस्य अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व एनसीएल कर्मी उपस्थित थे।
5.85 करोड़ की लागत से तैयार कराईं वैन
एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत रु 5.85 करोड़ रुपए की लागत के इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (वैन) के द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के लाभार्थी बनेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के परिचालन से प्रारंभिक बीमारियों के निदान एवं उपचार के साथ-साथ मातृ और शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |