Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी गांव में बीते शुक्रवार को एक किशोरी कुएं में कूद कर जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार किरण शाहू पिता गोपाल शाहू उम्र 15 वर्ष निवासी उज्जैनी घर से शौच क्रिया के लिये निकली थी। जब रात को घर वापस नही लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। घर के पास ही एक कुएं के जगत पर चप्पल और डिब्बा देखकर परिजन कुएं में कांटा लगाकर देखने लगे तो किरण का शव कुएं में उतरा आया। जिसकी सूचना परिजन बरगवां पुलिस को दी, बरगवां पुलिस मौके से पहुंच पंचनामा बनाते हुये किशोरी के शव का पीएम कराते हुये मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मी निलंबित
रीवा, सोशल मीडिया में पुलिस की वर्दी में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह शराब के नशे में धुत्त होकर लोगो से बहसबाजी कर रहा था. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिसकर्मी की पहचान आरक्षक सिद्धार्थ वर्मा के रूप में की गई. पुलिसकर्मी के उक्त कृत्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और निलंबन अवधि में पुलिस लाइन रीवा संबद्ध किया गया है.
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |