MP Government Will Buy Helicopter : हाल ही में कैबिनेट की बैठक में 234 करोड़ के बॉम्बार्डियर चैलेंजर 3500 स्टेट प्लेन की खरीद को मंजूरी देने के बाद अब मोहन सरकार हेलीकाप्टर खरीदेगी। ट्विन इंजन मीडियम हेलीकाप्टर की खरीदी के लिए 4 जुलाई को टेंडर बुलाये गए हैं। सभी प्राप्त होने वाली बिड 29 जुलाई को खोली जाएंगी। ई टेंडरिंग पोर्टल के माध्यम से निजी एजेंसी 26 जुलाई तक टेंडर दे सकती हैं।
4 जुलाई को डायरेक्टर एविएशन ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। 18 जुलाई को स्टेट हैंगर भोपाल में प्री बिड मीटिंग रखी गई है जिसमे सभी एजेंसियां शामिल होंगी जो टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रही हैं। एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक 29 जुलाई को ये टेंडर खोले जायेंगे और जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा उन्हें सूचना दे दी जाएगी। अभी सरकार के पास साल 2011 में खरीदा गया एक हेलीकाप्टर है। ये लगभग 4000 घंटे उड़ान भर चुका है। आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा के लिए नया हेलीकाप्टर खरीदा जा रहा है.
टेंडर की शर्तें
हेलीकाप्टर बनाने वाले वास्तविक निर्माता या उनके प्रतिनिधि ही टेंडर भर सकेंगे। चुनी गई कंपनी को 4 पायलट और 4 इंजीनियर को मुफ्त ट्रेनिंग देनी होगी। पायलेट्स को सिमुलेशन सेशन भी देने होंगे। कंपनी को हेलीकाप्टर देने से पहले सर्विस, मोडिफिकेशन आदि से जुड़े सभी मानकों का पालन करना होगा। कंपनी को ही डीजीसीए से सभी तरह की अनुमतियां लेनी होंगी। कंपनी को एक साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी करना होगा।