Singrauli News : सिंगरौली जिले में एक ही दिन में ट्रैक्टर ने लील ली 2 जिन्दगी, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां गांव में खेत की जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर के पीछे बंधे कल्टीवेटर में फंस कर एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद किशोर करीब दस मीटर घिसटते रहा। जब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर रोकता तब तक मासूम की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मझिगवां निवासी रामनारायण साकेत अपने पावर ट्रैक कम्पनी के ट्रैक्टर से घर के पास नदी के बगल में लाला बसोर का पहाड़ी वाला खेत ट्रैक्टर से जोत रहा था।
जहां खेत के मेड़ में भाई रामनारायण साकेत का लड़का शिवम साकेत उम्र 13 वर्ष बैठा था। भाई रामनारायण खेत जोत रहे थे। अचानक भतीजा शिवम साकेत मेड़ से गिरके ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में फंस कर घसिट गया। जिसके चलते शिवम साकेत की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिर पलट गया है। जिससे बड़े भाई रामनारायण साकेत को भी चोट आई है।
टैक्टर फिसला, युवक दबा, मौत
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़गड़ी में दिन रविवार की सुबह ट्रैक्टर से दबने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह गोड़ उम्र 18 वर्ष निवासी धरसड़ा हिण्डालको कंपनी में नौकरी करने गया था। नौकरी कर जब वापस घर जा रहा था तो ओड़गड़ी में ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर कीचड़ में फिसल गया। जिससे ट्रैक्टर चालक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर के चपेट में संजय आ गया। जिस कारण युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त घटना की शिकायत बरगवां थाने में की। जहां मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाते हुये मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |