Singrauli News : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा तालाब में नहाने गए एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से बच्चे के परिजनों का रो- रोकर बुला हाल है। बताया जा रहा है बच्चों की तालाब में डूबने की मौत की खबर खुद पिता ने थाने में की है। मेरी जानकारी के अनुसार शिवधारी अगरिया पिता रघुवीर अगरिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चितरंगी थाना पहुंच कर जानकारी दी की आज दोपहर 12 बजे मेरी पत्नी रजवती और मेरा लडका शनि अगरिया उम्र 12 वर्ष को लेकर अपने मायेक बोदा गांव निमंत्रण में गई थी।
जहां लड़का शनि बोदा तालाब में नहाने जा पहुंचा। जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। लड़के की मौत की खबर मुझे फोन द्वारा मिली। जिसके बाद मैं ग्राम बोदा जाकर देखा तो मेरे लड़के को तालाब से निकाल कर तालाब के किनारे बाहर लिटाये थे। वहाँ पर काफी भीड़ लगी थी। उस समय शनी की मौत हो चुकी है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |