Singrauli News : केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे का एक दिवसीय प्रवास सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री जी से भेंट कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया तथा उनको एक ज्ञापन भी सौंपा। मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह तथा लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष ने कोयला मंत्री के समक्ष सिंगरौली की ज्वलंत समस्याओं को रखा तथा तत्काल उनके निराकरण का आग्रह किया।
जानकारी के अनुसार प्रदेश राज्यमंत्री की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष ने कोयला मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसके माध्यम से उन्होंने विस्थापन, अधोसंरचना, पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता समेत कई संवेदनशील मुद्दों को उठाया है। राज्यमंत्री राधा सिंह एवं सांसद डाक्टर राजेश मिश्रा ने भी वर्णित समस्याओं को अति संवेदनशील बताते हुये मंत्री जी से शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया।
इन मुद्दों को उठाया गया
कोयला मंत्री ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुये यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में कोयला मंत्री जी से मांग की है कि सिंगरौली जिले में सड़क मार्ग से कोयले की आवाजाही होती है किंतु सड़कें उस अनुरूप नहीं हैं तथा कोयले के आवागमन से होने वाला प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या बन चुका है इस लिए अधोसंरचना के विकास में एन सी एल को और भी सहभागिता निभानी चाहिए तथा अपने परिसर के बाहर सार्वजनिक सड़कों की भी सफाई की पूर्ण व्यवस्था करनी चाहिए। स्थानीय ओबी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसका कडा़ निर्देश एन सी एल को दिया जाय। जिलाध्यक्ष जी ने कोयला मंत्री जी से सिंगरौली में आवागमन हेतु रेलवे एवं हवाई की सुविधाओं को बढ़ाने की पहल करने का भी आग्रह किया है। जिलाध्यक्ष जी ने कोयला मंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने तथा सामाजिक सहभागिता के माध्यम से सिंगरौली वासियों के लिये उपचार प्रकृया को सरल बनाने का आग्रह भी कोयला मंत्री जी से किया है। माननीय कोयला मंत्री ने सभी मांगों पर विचार कर उनको पूरा करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है।
उक्त अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष संदीप झा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक सुनील सिंह गहरवार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : CM मोहन यादव ने नक्शा सुधार और नक्शा तरमीम जैसे मामलों को महाअभियान चलाकर निराकरण करने दिए निर्देश