Singrauli Murder News : विगत दिनों मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गोली कांड हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक ट्वीट किया है और उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
आपको बता दे कि सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेदुहां में शनिवार को एक युवक को गोली मार दी गई थी आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है आपको बता दें कि मृतक का नाम लाले बंसल पुत्र मुनीलाल बंसल उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई थी जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट किया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए मौत को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
क्या कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंगरौली जिले के ग्राम तेंदुआ पोड़ी में घटी घटना में युवक के निधन का दुखद समाचार मिला ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है मृतकों के परिजनों को शासन की योजनाओं के तहत 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : खेत जुताई के दौरान ट्रेक्टर पलटा, 23 वर्षीय युवक की हुयी दर्दनाक मौत