Mohan Cabinet Decisions : आज गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिने मीटिंग खत्म हो गई है. मंत्रालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिस बैठक में युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए गये हैं, जिसकी जानकारी मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।
युवाओं को तोहफा 10000 बैकलॉग पदों पर भर्ती
आज हुए कैबिनेट मीटिंग में युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए भर्ती को लेकर भी फैसला लिया गया है. इस साल मध्यप्रदेश सरकार 10000 पदों पर भर्ती करेगी, जिनमें बैकलॉग पद भी शामिल हैं.
एक और नया नियम होगा लागू
मध्यप्रदेश में ATM और बैंक की नगदी गाड़ियों को लेकर नया नियम लागू किया जायेगा, इस बैठक में नगदी परिवहन को लेकर निजी सुरक्षा नियम 2024 को भी मंजूरी मिल गई है. इस नियम के तहत अब शहरों में रात 9 बजे और गांव में शाम 7 बजे के बाद गाड़ियां कैश लेकर नहीं चलेंगी. बड़ी नगदी ले जाने वाली गाड़ियों में दो गार्ड का होना अब अनिवार्य होगा.