MP Job News : मध्य प्रदेश में जल्द ही नौकरियां का पिटारा खुलने वाला है यहां कई बड़ी दिग्गज कंपनियां अपने प्लांट लगाने वाले हैं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव आयोजित कर रहे हैं जबलपुर में 1500 से ज्यादा निवेदक भाग ले रहे हैं मध्य प्रदेश में ब्रिटेन, कोस्टारीका, फिजी, ताइवान और मलेशिया की भी कंपनियां निवेश कर सकती है फिलहाल अभी भारत देश की कुछ कंपनियां अपना जबरदस्त पैसा निवेश करने वाली है तो चलिए आपको उन कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
मध्य प्रदेश में एक कंपनियां करने वाली है निवेश
आपको बता दें कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत CM मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से हुई है और यहां पर एग्रो ऑयल एंड गैस कंपनी ने 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा कर चुकी है इसके साथ ही जेके सीमेंट ने 4000 करोड़, वोल्वो ने 1500 करोड़, एशियन पेंट्स ने 2000 करोड़, एचईजी ने 1800 करोड़, हिंदुस्तान इंजीनियर इंडस्ट्रीज ने 1500 करोड़, एलएनटी माइंड ट्री ने 800 करोड़, पेंशन ग्रुप में 400 करोड़ और ओरिएंटल पेपर मिलने 980 करोड़ रूपये निवेश करने वाली है वही गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट ने 450 करोड़ रुपए, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने 50 हजार करोड़ रुपए, ग्रासिम इंडस्ट्री ने 4000 करोड़ रुपए, जेएसडब्ल्यू लिमिटेड ने 17000 करोड़ रुपए, जोत डाटा सर्विस ने 500 करोड़ और एलएनटी ने 2000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया। पर्यटन के क्षेत्र में महिंद्रा हॉलिडे ने 750 करोड़ रुपए और ओबेरॉय होटल समूह ने 400 करोड़ रुपए निवेश करेंगे.
मध्य प्रदेश में नौकरियों की आएगी बाढ़
अभी मध्य प्रदेश में और कई कंपनियां निवेश करने का ऐलान कर सकती हैं जिससे मध्य प्रदेश में नौकरियों की बाढ़ आ जाएगी और यहां के युवाओं को बड़े ही आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाएगा यहां के युवाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली-ललितपुर रेलवे लाईन से प्रभावित आदिवासी मुआवजे के लिए लगा रहा आफिसों के चक्कर