MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय मौसम इतना कहर ढा रहा है कि लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है ज्यादातर जिले पानी गिरने की आस लगाए बैठे हैं लेकिन अभी थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर के साथ-साथ प्रदेश में मानसून ट्रफ का असर भी पड़ रहा है इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है जिससे मानसून के आगे बढ़ाने की उम्मीद है अगले 4-5 दिनों में मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी लेकिन मौसम विभाग ने आज लगभग दो दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज मध्य प्रदेश के रायसेन ,नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, बुहरानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, निवाड़ी, पांढुर्ना, टीकमगढ़ और राजगढ़ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में चमक गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है.