Singrauli News : सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत खैड़ार में पदस्थ पंचायत सचिव विनय कुमार द्विवेदी की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने जारी आदेश में कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण अनियमितता मामले में आरोप सही पाये गये हैं। 9 लाख 93 हजार 580 रूपये का गबन कर लिया गया है। मौका देने के बावजूद आपके द्वारा स्कूल भवन का अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं कराया गया। उक्त कृत्य शासकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति अनुशासनहीनता एवं कदाचरण का द्योतक है, इसलिए मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1939 के तहत जपं चितरंगी के ग्राम पंचायत खैड़ार के पंचायत सचिव विनय कुमार द्विवेदी की सेवा समाप्त की जाती है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय खैड़ार के हेडमास्टर द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 11 लाख 10 हजार रूपये स्वीकृत किये थे। जिसके विरूद्ध 10 लाख 2 हजार 580 रूपये खाते से आहरित कर लिये गये थे। जिसकी शिकायत होने पर विभागीय जांच कराई गई थी। आरोपी सचिव सहित अन्य लोग दोषी पाये गये थे। जिसके बाद बर्खास्त सचिव विनय द्विवेदी ने जिला पंचायत के एकल खाते में मात्र 9 हजार रूपये जमा किये थे। शेष राशि से एकल कक्ष बनाने की हामी भरी थी। इसके बाद उसका निलबंन समाप्त करते हुए ग्राम पंचायत खैड़ार में उसकी पदस्थापना पुनः कर दी गई थी ताकि 60 दिन के अंदर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवा सकें। लेकिन विनय द्विवेदी ने इस दौरान न तो कक्ष का निर्माण कराया और न ही खयानत की गयी राशि ही लौटाई। जिसके बाद उसे बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।