Singrauli News : एमपीईबी द्वारा विद्युत बिलों की सुनवाई के साथ-साथ बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। विद्युत विभाग द्वारा गलत बिजली बिलों की शिकायतों की सुनवाई के साथ-साथ विद्युत कनेक्शनों को विच्छेदित करने की कार्रवाई तेजी से की जायेगी। हर महीने विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा बिल जमा करने में कोताही बरतने से एमपीईबी पर बकाया बढ़ जाता है। इस महीने 18 जुलाई तक कुल 53500 विद्युत उपभोक्ताओं में से अभी तक 19367 विद्युत उपभोक्ताओं ने ही अपने बिजली बिलों का भुगतान किया है। 33000 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल की अदायगी नहीं की है, जबकि उन्हें सभी माध्यमों से बिलों की जानकारी और जमा रकने के लिए जानकारी दी जा रही है।
उसको देखते हुए विद्युत विभाग ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए विभाग के द्वारा किसी प्रकार से विद्युत बिलों में गड़बड़ी की आशंका हो तो उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। वहां पर अपने बिलों की त्रुटियां दुरूस्त करा सकते हैं और बिल जमा करा सकते हैं। यह सुविधा उपभोक्ताओं को उनके ही मोहल्ले में लगने में लगने वाले शिविर के से दी जा रही है। माध्यम लाइन काटने के लिए टीमों का निर्धारण करते हुए प्रतिदिन प्रत्येक टीम को कम से कम 25 नग विद्युत कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया है। जिसके अनुसार वैढ़न में प्रतिदिन 250 कनेक्शन तथा मोरवा में 150 कनेक्शन कटेंगे। यदि वे निर्धारित तिथि तक बकाया बिल की राशि जमा नहीं कराते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिए जायेंगे।
अधिरोपित किया जायेगा आरसीडीसी चार्ज
एमपीईबी के द्वारा जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किया जायेगा। उन सभी कनेक्शन में 340 रुपए, अतिरिक्त आरसीडीसी चार्ज भी लगाया जाना है। विद्युत विभाग द्वारा अपील की गई है की सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ता अविलंब अपने विद्युत बिलों को भुगतान कर दें। जिससे विद्युत विच्छेदन की स्थिति निर्मित ना हो और अनावश्यक 340 रुपए जमा करने की आवश्यकता ना पड़े।