Bhopal News : अब ट्रेन में भी महिला यात्रियों को पीरियड्स के दौर सैनेटरी पैड्स मिल सकेंगे। पश्चिम- मध्य रेल जोन का भोपाल मंडल यह पहल करने जा रहा है। इसमें ट्रेन के कोच के भीतर ही सैनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि हर कोच में कांपेक्ट मशीन लगाई जाएंगी। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेवांचल जैसी प्रीमियम ट्रेन में यह मशीन लगाई जाएंगी। अगस्त अंत तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर मशीन को इंस्टॉल करवा दिया जाएगा। ये पैड्स बाजार मूल्य पर ही मिलेंगे।