Singrauli News : सिंगरौली जिले के सासन पुलिस चौकी क्षेत्र के बसौड़ा गांव निवासी एक महिला ने घर के पीछे स्थित हाईटेंशन लाइन के खंभे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को महिला सुनीता शाह पति कृष्णा शाह उम्र 29 साल खाना-पीना खाने के बाद घर में सो गईं। घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, इसी बीच महिला रात में उठी और फांसी लगा ली।
सुबह जब घर के लोग उठे तो महिला को हाइटेंशन लाइन में लटका हुआ देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सासन चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि महिला किस वजह से फांसी लगाई, अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपनी नई बाइक,फीचर्स और कीमत जान खरीदने दौड़ पड़ेंगे
ये भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने के लिए मारुती ने लॉन्च की अपनी नई कार, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश