Singrauli News : सिंगरौली जिले के मोरवा विस्थापन के लिए शुरू हुई नाप-जोख में आ रहे व्यवधान के बावजूद शुक्रवार को वार्ड नंबर-7 के झुमरिया टोला में टीम ने कार्य किया। वार्डवासियों ने उन्हें सुरक्षा, व्यवस्थाएं और उचित माहौल देने का प्रयास किया और शांतिपूर्ण ढंग से नाप-जोख करायी। बीते कई दिनों से चले आ रहे व्यवधान के बाद एनसीएल व टीआईएसएस की टीम ने पहली बार 8 मकानों की नापी कर ली। शुक्रवार को सुबह से टीम के पहुंचने और उसके लोकेशन को जानने के लिए लोग भागदौड़ करते रहे। नापी नहीं करने देने को लेकर चल चल रहे विरोध करने वालों को इसकी जानकारी नहीं हो पायी कि नापी का कार्य चल रहा है। पूरे दिन कयास लगाए जाते रहे कि टीम आयेगी या नहीं, क्योंकि बीते दिवस जिस प्रकार लोगों ने टीम पर दबाव बनाया था।
उससे लोगों को काफी निराशा हुई है। भू-स्वामियों व मकान मालिकों का कहना था कि अपने-अपने मकानों की नाप अपनी मर्जी के मुताबिक करायी जानी चाहिए। जो नाप कराना चाहते हैं कराए, जो नहीं कराना चाहते हैं न कराएं लेकिन किसी दूसरे के मकान-जमीन पर अपनी मर्जी न थोपें। इससे आपसी सौहार्द बिगड़ता है और किसी भी नुकसान हो सकता है। गुरुवार को एक रणनीति के तहत 50 से अधिक लोग एनसीएल मुख्यालय पहुंचे थे और आर एंड आर विभाग में मकान नपवाने के लिए लिखित आवेदन किया था। यह भी आश्वस्त किया था कि हम टीम की सुरक्षा भी करेंगे। वहां पर टीम ने पहुंचकर कार्य शुरू किया।
गौरतलब यह रहा कि शुक्रवार को भी टीम के साथ प्रशासन अथवा पुलिस बल नहीं रहा। । एनसीएल सूत्रों ने ने कहाकि विस्थापन का कार्य आपसी सहमति के साथ किया जाना है। इस कार्य में किसी प्रकार का बल प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है। लोगों को भी सहयोग करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द सर्वेक्षण और नापी का कार्य पूरा हो सके। इस दौरान प्रवीण तिवारी, लाले खखैरवार, दिनेश साह, अमित साह, अरविन्द साह ह सहित सैकड़ों लोग नाप-जोख को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए मौजूद रहे।
दोपहर बाद 3 बजे से शुरू हो पाया कार्य
नाप-जोख करने वाली टीम में एनसीएल की परियोजनाओं से प्रशिक्षित किए गये आरआई, सर्वेयर और टीआईएसएस टीम के सदस्यों ने स्थितियों को समझने के बाद दोपहर बाद मौके पर पहुंचे। मकान में सिर्फ वही रहे, जिनके मकान थे। अन्य लोग दूर से किसी भी प्रकार की स्थिति की जानकारी लेने ने के लिए खड़े रहे और वे भी पास नहीं गये ताकि काम में व्यवधान न हो। टीम में शामिल लोगों ने 3 घंटे में 8 मकानों का नाप-जोख और सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया
दिनभर होती रही चर्चा
पूरे दिन नापी शुरू होने, नहीं होने को लेकर चर्चा जारी रही लेकिन जिस प्रकार वार्ड-7 के लोगों ने विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को पास फटकने दिया और न ही विरोध करने का मौका दिया। वॉट्सएप ग्रुपों में 8 सौ-9 सौ की संख्या में मेंबर होने के बावजूद किसी प्रकार की फोटो वीडियो व जानकारी तक साझा नहीं की गई। मौके पर पहुंचना तो दूर रहा, इस प्रकार की सुनियोजित रणनीति के तहत झुमरिया टोला में मकानों की नापी का क्रम शुरू हो गया है। अब तक वार्ड-7 में 9 मकानों की नापी की जा चुकी है।
हालांकि टीम या एनसीएल के द्वारा पूर्व से इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की जा रही है कि अगले दिन नाप-जोख के लिए टीम कहां जायेगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक आज टीम वार्ड नंबर 10 के उसी स्थान से कार्य शुरू करेगी, जहां पर बीते दिनों मकान नापे गये थे। स्थानीय लोगों ने पूरी तैयारी के साथ टीम को उनके मकान नापने के लिए बुलाया है। वार्ड-10 जहूडांड़ से पुराना दुधिचुआ रोड पर नाप का कार्य आज चलेगा।
ये भी पढ़ें : Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने शुरू की फ्री सिम और डाटा की सुविधा, ऐसे उठाए लाभ
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का बडा ऐलान बेटियों को मिलेंगे 6 लाख ,ऐसे करें आवेदन