MP News : मध्य प्रदेश में भी एक नया नियम लागू हो सकता है क्योंकि मोहन सरकार के ही एक विधायक ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के जैसा नियम लागू करने मांग कर दी है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने काँवर रूट में पडने वाले सभी होटलों और ढाबों को अपने मालिकों के लाभ का बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है और कुछ इसी तरह का आदेश उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दिए दिया हुआ है और अब मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की मांग उठने लगी है
किसने की यह मांग
आपको बता दे की इंदौर से विधायक रमेश मेन्दोला ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर या मांग की है और कहां है कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। हर छोटा बड़ा व्यक्ति अपना नाम बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता है।
मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहि ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रया करेंगे इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा। मुझे विश्वास है आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें : Chitrakoot Glass Skywalk : चित्रकूट को जल्द मिलेगा ग्लास स्काईवॉक, ऊपर से देख सकेंगे चित्रकूट की खूबसूरती