Singrauli News : सिंगरौली कोतवाली थाना क्षेत्र के पचखोरा इलाक में घर के अंदर घुसकर दबंगों द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली में दर्ज करायी गयी है। पीड़ित प्रमोद कोल निवासी ग्राम बिरकुनिया ने बताया कि वह वर्तमान में राधाकृष्ण शाह के मकान में पचखोरा वैढन मे रहता है। पीडित ने बताया कि 17 जुलाई की रात्रि एक बजे तीन व्यक्ति जिनके नाम संदीप शाह निवासी तियरा, प्रेम सागर शाह निवासी शासन, अवधेश शाह जो सासन इलाके के निवासी हैं। वह उसके पचखोरा स्थित आवास का गेट पीटते हुये अभद्र गालिया दे रहे थे। इसके बाद प्रमोद कमरा से बाहर निकला तो दबंगों ने उससे मोबाइल लुट लिये इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट किया गया।
इस दौरान पीड़ित प्रमोद कोल किसी तरह से जान बचाकर किसी दूसरे के मकान में जा कर छिप गया इसके बाद आरोपीगणो के द्वारा और 15-20 लोगो को फोन करके बुलाया गया और पीड़ित के मकान में घुस कर जो समान रखा हुआ था उसमें तोड़फोड़ किया गया है साथ ही बाइक भी तोड़ दी गयी। इस दौरान पीड़ित प्रमोद के साथ दो लोग और मौजूद थे। दबंगों ने उनके साथ भी चाकू व डण्डे से मारपीट किया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा खुलेआम धमकी दी जा रही थी कि आज तो बच गये हो दोबारा कही मिलोगे तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। हमारे चाचा विधायक हैं, कोई कुछ नहीं कर सकता। पीड़ित ने बताया कि इस पूरी घटना का उसने वीडियो बनाया है जो जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करायी जायेगी। पीड़ित प्रमोद कोल ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज करायी है तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : Famous Sweets In MP : मध्य प्रदेश की ये हैं 6 सीक्रेट मिठाइयाँ, क्या आप जानते हैं इनके नाम