Satna Airport: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान शहर के कोलगवां में बनाई गई एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किए जाने का कार्य अंतिम दौर में है। व्यवसायिक उड़ानों के संचालन के डीजीसीए (डिप्टी जनरल सिविल एवीएशन) से लाइसेंस लेने के लिए अब तक किए गए कायों की टेस्टिंग का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर बने रनवे और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की टेस्टिंग के लिए 21 जुलाई को एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की पहली टेस्टिंग प्लाइट के आने की संभावना है। यह 9 सीटर टेस्टिंग फ्लाईट दतिया से आएगी सुबह 10 से 11 बजे के बीच सतना पहुंचेगी। प्लाईट में पायलट के साथ-साथ तकनीकी अधिकारियों की टीम भी होगी। टेस्टिंग के लिए फ्लाईट 20 जुलाई को आने वाली थी लेकिन दतिया में मौसम ठीक नहीं होने से सतना के लिए उड़ान को निरस्त कर दिया गया।
लाइसेंस के बाद शुरू होगा परिचालन
30 करोड़ की लागत से सतना एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किए जाने का काम किया गया है। एयरपोर्ट से 19 सीटर कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए डीजीसीए से लाइसेंस लेना होगा जिसकी प्रक्रिया चल रही है। एयरपोर्ट में किए गए तकनीकी मापदंडों की कई तरह की जांच पड़ताल इसके पहले की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट को डेवलप किए जाने का काम जनवरी 2024 में शुरू किया गया था।
कम्युनिकेशन उपकरणों की होगी जांच
सूत्रों के मुताबिक टेस्टिंग फ्लाइट में आने वाले प्लेन के चालक दल के द्वारा एटीसी में लगे कम्युनिकेशन उपकरणों की भी जांच की जाएगी। जिसमें देखा जाएगा कि प्लेन के चालक दल और एटीसी के बीच कम्युनिकेशन सहीं तरीके से हो रहा है कि नहीं, किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या तो नहीं आ रही ताकि उसे सही किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Santa News: इलाज कराने गई लड़की से वार्ड ब्वॉय ने की छेड़खानी, कोर्ट ने 20 साल की सुनाई सजा
ये भी पढ़ें : Santa News: बाइक सवार को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले ट्रक चालक को 5 साल की कठोर कारावास