MP News : मध्य प्रदेश में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं जिनको देखकर और सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां डीएड और बीएड की फर्जी डिग्री से टीचर की नौकरी पाने का मामला प्रकाश में आया है और पूरी जांच पड़ताल करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे दो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उनको बर्खास्त कर दिया है और अब उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी यानी की अब उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी इसके साथ ही उन्होंने अब तक जितना वेतन लिया है उस वेतन की भी वसूली की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि ग्वालियर जिले के मुरार निवासी पंजाब सिंह गुर्जर ने जिला पंचायत CEO डॉक्टर इच्छित गढ़पाले से शिकायत दर्ज की थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि कुथियाना हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सोमकांत तोमर और छत्ते का प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका हेमा राजे ने फर्जी डिग्री पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है और शिकायतकर्ता ने सभी सबूत दिखाए थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने दिमनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बीएस इंदौलिया को जांच करने के निर्देश दिए थे जब जांच किया गया तो इन दोनों के डीएड की डिग्री फर्जी निकली इसके बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
होगी FIR और वेतन की वसूली
आपको बता दे कि अब इन शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी है संकुल प्राचार्य को उनके खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं और उनके वेतन की भी वसूली के आदेश दिए जा चुके हैं यह दोनों शिक्षक 10 से 11 साल तक फर्जी डिग्री पर नौकरी कर चुके हैं और अब इसे सरकार द्वारा ली गई सैलरी को वसूला जाएगा.