Singrauli News : बीती रात बरगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को सूचना हाथ लगी थी कि एक आरोपी अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने निकलने वाला है। सूचना के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने एक टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ हेतु भेजा।
देर रात करीब 10:30 बजे स्टेट बैंक मेनरोड एवं जंगल विभाग के बीच रास्ते से आरोपी रमाशंकर बसोर पिता कुबेर बसोर उम्र 50 वर्ष निवासी बरहवाटोला थाना बरगवां को पड़कर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस को उसके पास से 315 बोर का एक अवैध देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 631/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में सहायक उप लनिरीक्षक अजीत सिंह, पंकज सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह के साथ आरक्षक अरविंद यादव, विकेश एवं राघवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।