MP Big Action News : सतना मैहर जिले के पिपरहट ग्राम पंचायत की झिर्रहट बस्ती में उल्टी दस्त से सास-बहू की मौत के साथ गांव में डायरिया फैलने की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने भदनपुर सेक्टर सुपरवाइजर रामनरेश सिंह को निलंबित कर दिया।
गांव की आशा कार्यकर्ता मिथलेस सिंह की भी सेवा समाप्त कर दी। सीएमएचओ ने बताय कि 21 जुलाई को नोटिस देने के बाद भी 22 को जो नए केस मिले, संबंधित कर्मचारियों ने इसकी भी समय से अधिकारियों को सूचना नहीं दी। बदेश सेक्टर के सुपरवाइजर को भदनपुर सेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बस्ती में घर-घर सर्वे कर 323 लोगों की स्क्रीनिंग की। उल्टी दस्त से पीड़ित एक और मरीज मिला है। पीड़ित को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है। कालरा या अन्य संक्रमण की वजह जानने के लिए पीड़ित के स्टूल सेंपल जांच के लिए डिस्ट्रिक पब्लिक लैब रीवा भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : मिडिल क्लास फैमिली के लिए Hero ने लॉन्च की 125 सीसी वाली बाइक ,जानिए फीचर्स और कीमत