Mohan Cabinet Decision : रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है आपको बता दे कि आज मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही थी जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सावन के महीने में लाडली बहनों के खाते में 1 तारीख को 250 रुपए सीधे लाडली बहनों के बैंक खातों में डालने का ऐलान किया गया है यह राशि उन्हें लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपए से अलग होगी यानी कि मध्य प्रदेश सरकार ने सावन के महीने में लाडली बहनों को ₹1500 देने का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही रक्षाबंधन पर जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी भी बनवाएंगे.
कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
आपको बता दे कि आज मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही थी और इसी बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि सावन के महीने में सभी लाडली बहनों के खाते में आने वाली 1 तारीख को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे इसके साथ ही रक्षाबंधन पर सभी जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी भी बधवाएंगे यह राशि लाडली बहनों के लिए शासन की ओर से प्रति महीने दिए जाने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी और लाडली बहनों को प्रति माह मिलने वाले 1250 रुपए हमेशा की तरह उनके खाते में डाले जाएंगे यानी कि मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को सावन के महीने में ₹1500 देने जा रही है.
कैबिनेट बैठक में यह भी लिए गए फैसले
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट बैठक में आज के अन्य फसलों पर भी मुहर लग गई है जिसमें मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अपने नीतियों में परिवर्तन कर रही है इसी परिवर्तन में अब आईटी पॉलिसी में भी परिवर्तन किया गया है इसके लिए मंदसौर जिले में धुंधडका तहसील बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है जिससे अब मध्य प्रदेश में कुल 449 तहसील हो जाएगी और इसके लिए 20 पद भी स्वीकृत किए जाएंगे.