Mohan Cabinet Decision : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार किसानों को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है और अब गाय पालने वाले किसानों के लिए भी मोहन सरकार ने कई घोषणाएं की है और यह सारी घोषणाएं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं की है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि गाय पालने वाले किसानों के लिए कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं जिसमें असहाय गाय को पालने वाले लोगों को भी सरकार अनुदान देगी इसके साथ ही 10 गाय से ज्यादा पालने वाले किसानों के लिए भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
असहाय गाय पालने वालों को मोहन सरकार देगी पैसा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने यह निर्णय किया है कि जो गौमाता बूढ़ी, अपाहिज व असहाय हैं, उन्हें पालने के लिए सरकार राशि देगी इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि जो किसान 10 गाय से ज्यादा पालेगा, उसे हमारी सरकार अनुदान देगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार गायों को गौशालाओं में रखने का पूरा प्रयास भी कर रही है बरसात के समय में कोई भी गाय सड़क पर ना रहे इसके लिए उन्हें गौशाला में रखा जाएगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम गौशालाओं की क्षमता को भी बढ़ाने की प्रयास कर रहे हैं इसके साथ ही हम गौपालक किसानों की भी आय बढ़ाने जा रहे हैं.
दूध पर मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे यह भी कहा कि हम दूध पर भी बोनस देना शुरू करने वाले हैं, जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिले गोपालकों को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है इसके साथ ही देसी नस्ल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि गोवंश को प्रोत्साहन देने के लिए जल्द से जल्द योजना बनाई जाए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गौपालकों को लाभान्वित करने के सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं.
ये भी पढ़ें : Contino ETB 100 : कामकाजी लोगों के लिए बेस्ट है यह इलेक्ट्रिक साइकिल, एक किलोमीटर की लागत मात्र 6 पैसे