IAS Transfer MP : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कुछ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं जिसमें से दो जिले के कलेक्टरों को भी बदल दिया गया है इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी को मंत्रालय में अटैच किया गया है लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी है और अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मध्य प्रदेश में कई कलेक्टरों को बदला जाएगा.
इनके हुए ट्रांसफर
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले और मंदसौर जिले के कलेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है मंदसौर जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले की कमान सोपी है वहीं कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद को भोपाल में मंत्रालय शिफ्ट कर दिया गया है इसके साथ ही 2015 बैच की आईएएस अफसर आदिति गर्ग को मंदसौर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है फिलहाल मोहन सरकार ने 3 ही आईएएस अफसर के ट्रांसफर किए हैं लेकिन मध्य प्रदेश में जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिलेगी.