Singrauli News : जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन कर क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को नवानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुजीत कुमार साकेत पिता रामसुभग साकेत उम्र 28 साल निवासी ढोंटी के खिलाफ पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की गई थी। जिलाबदर की कार्रवाई होने के बाद भी आरोपी ने आदेश का उल्लंघन कर विंध्यनगर ठेला लगाने वाले मोहम्मद असद के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी। पीड़ित की शिकायत पर विंध्यनगर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी तो जानकारी मिली कि आरोपी ढ़ोटी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट के 8 मामले दर्ज हैं। क्षेत्र का शातिर अपराधी होने पर आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी, जिसका उसने उल्लंघन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, एसआई शीतला यादव, एएसआई रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, पंकज सिंह, श्यामसुंदर बैस, राजकुमार शर्मा, समीर धुर्वे शामिल थे