MP News : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सावन के महीने में मध्य प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है आपको बता दें कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के आधार पर बढ़ोतरी की गई है अब संविदा कर्मचारियों को मिलने वाला पारिश्रमिक 3.87 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि मिलेगी और लगभग डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है और इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.
₹700 से ₹3000 तक बढ़ जाएगा वेतन
आपको बता दे की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के आधार पर की गई बढ़ोतरी के बाद अब संविदा कर्मियों को पारिश्रमिक के आधार पर 3.87 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि मिलेगी और यह पारिश्रमिक 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी और संविदा कर्मचारियों का वेतन अब 700 से 3000 रूपये तक बढ़ जाएगा मोहन सरकार का संविदा कर्मचारियों के हित में लिया गया यह फैसला किसी उपहार से कम नहीं है क्योंकि संविदा कर्मचारी मध्य प्रदेश सरकार से एक लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग करते हुए चले आ रहे हैं.