Singrauli-Delhi-Banaras flight: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नाइडू किन्जारप्पू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली से नई दिल्ली व सिंगरौली से वाराणसी और भोपाल के लिए नियमित वायुसेवा प्रारंभ करने की मांग की।
सांसद डॉ. मिश्रा ने मंत्री श्री नायडू से मिलने के पश्चात कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीधी लोकसभा क्षेत्र सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्षेत्र की जनमानस की भावना को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही वायुयान सेवा प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें : रियलमी के 50MP कैमरा 5000mAh की बैटरी 8GB RAM वाले स्मार्टफोन पर 5000 रूपये की जबरदस्त डिस्काउंट, जानें फीचर्स