Singrauli NCL News : कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण अभियान-2024 का आगाज केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया। उन्होंने सीआईएल की धनबाद स्थित सहायक कंपनी बीसीसीएल में पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने भी सहभागिता की। एनसीएल से सीएमडी बी. साईराम, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारी एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली से वर्चुअल इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसके साक्षी बने।
44.68 एकड़ में लगाये गये पौधे
इसी क्रम में एनसीएल ने भी इस अभियान के आगाज के खास अवसर पर एक लाख से अधिक पौधे लगाये और 33 हजार पौधे वितरित भी किए। गुरूवार को इस अभियान के तहत पूरे एनसीएल में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिसके तहत एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में करीब 44.68 एकड़ भूमि में 1 लाख 11 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। उनमें मुख्यतः बांस, सिसु, करंज, बहेरा, नीम, अर्जुन, आंवला, सागौन, कचनेर, खमेर, सिरिस, सुबबुल, जंगल जलेबी, चटिम, अमलतास, महुआ, जामुन, आम, अमरुद, गुलमोहर, अशोक, पेंडुला, कदंब इत्यादि शामिल हैं।
इन फलदार पौधों का किया गया वितरण
इस अभियान के तहत गुरूवार को 33 हजार से अधिक फलदार पौधों का वितरण पूरे एनसीएल प्रोजेक्ट में भी किया गया। वितरित किए फलदार पौधो में मुख्यतः आम आर नींबू, आंवला, अमरूद, केला, जामुन, कटहल इत्यादि प्रमुख रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ने स्थापना काल से लेकर अभी तक ओबी डंप और मैदानी क्षेत्रों में कुल 2.73 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं।
जयंत खदान में पूर्वी ओबी डम्प पर कुल 5000 से अधिक पौधे लगाए गए
केन्द्रीय कोयला मंत्री की अध्यक्षता, कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे व सचिव कोयला मंत्रालय अमृत लाल मीणा की उपस्थिति में पौधरोपण अभियान 2024 के आगाज के अवसर पर एनसीएल की जयंत खदान में भी वृहद पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर यहां जयंत खदान के पूर्वी ओबी डम्प पर कुल 5000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार, प्रोजेक्ट आफिसर आरपी सिंह के साथ जयंत क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
खड़िया ने ड्रोन प्रणाली से 900 सीड बॉल्स का प्रसार किया
कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा अभियान का आगाज करने पर एनसीएल की खड़िया परियोजना में वृहद पौधरोपण किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नंदन कानन उद्यान में एक हजार पौधे वितरित किये गये। परियोजना द्वारा कुल 6000 नए पौधे लगाए जाने हैं। ऐसे में इस आयोजन दौरान परियोजना खदान के पूर्व क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा खदान क्षेत्र के ओबी डंप एरिया में सीड ड्रोन प्रणाली से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। यहां ओवरबर्डन डंप पर ड्रोन का उपयोग करके 900 सीड बॉल्स का सफलतापूर्वक प्रसारण किया है।
यह पहला अवसर है कि खड़िया द्वारा पारिस्थितिक तंत्र बनाए रखने के लिए ड्रोन तकनीकि का उपयोग किया गया। सीड बॉल्स में खमेर, सुबबूल, करंज, नीम और जामुन जैसी देशी वृक्ष प्रजातियों के बीज शामिल थे और इन्हें आदर्श अंकुरण और विकास के लिए मिट्टी व खाद से बने छोटे-छोटे बॉल्स से तैयार किया गया था, जिसमें बीज को मिट्टी के बॉल्स के अंदर रखा जाता है। बीजारोपण के बाद अंकुरण और पौधों के वृद्धि की निगरानी की जाएगी। इस दौरान परियोजना के सभी अधिकारी, जेसीसी सदस्य, पिपरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।