Singrauli News : सिंगरौली जिले के सेवा सहकारी समिति भरसेड़ा की सरकारी राशन दुकान में बड़े पैमाने पर गोलमाल किए जाने की शिकायत कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को मिली थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने शुक्रवार को तत्काल ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दुकान की जांच करने के लिए मौके पर भेजा। खाद्य आपूर्ति विभाग का अमला जब दुकान की जांच करने मौके पर पहुंचा तो दुकान बंद मिली और दुकान के बाहर उपभोक्ता खड़े मिले। उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को बताया कि समिति प्रबंधक सुरसेन जायसवाल और सेल्समैन रामचरण साकेत पिछले करीब एक हफ्ते से दुकान बंद कर गायब है। समय पर दुकान न खुलने से गरीब वर्ग के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा था।
गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका
जिले की कुछ दुकानें समय पर खुलती हैं और हितग्राहियों को समय पर राशन का वितरण किया जाता है लेकिन कुछ दुकान संचालक व प्रबंधक मनमाने तरीके से दुकानों का संचालन करते हैं। शिकायत यह है कि कुछ दुकान संचालक गरीब वर्ग के हितग्राहियों के हिस्से का राशन बाजार में बेच रहे हैं। खाद्य विभाग का अमला अगर समय पर दुकानों की जांच करें तो यह समस्या नहीं होगी.
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
राशन दुकान बंद करने और समय पर हितग्राहियों को राशन न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए समिति प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीसी चंद्रवंशी ने बताया कि समय पर राशन दुकान न खोलने व राशन का वितरण न करने पर समिति प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए देवसर एसडीएम के पास भेजा जा रहा है। मामला जो भी हो लेकिन जिले में नियमित तौर पर सरकारी राशन दुकानों की जांच न किए जाने से सेल्समैन मनमानी कर रहे हैं.