Singrauli News : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से संबद्ध शासकीय और निजी कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं गत 18 जुलाई से शुरू हुई है। एक सप्ताह तक तो किसी भी केंद्र से नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया, मगर शुक्रवार को निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी में चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचा तो बीएससी की 2 छात्राएं नकल सामग्री के साथ पकड़ी गई।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस वैढ़न के प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी की उपस्थिति में उड़नदस्ता दल के संयोजक और वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ. विनोद राय व सदस्य डॉ. वीएस कुशराम तथा डॉ. गोविंद बॉथम कॉलेज के एक-एक कक्ष में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. विनोद राय ने बीएससी फाइनल ईयर की एक छात्रा को नकल सामग्री साड़ी के पल्लू में छिपाते देख लिया। इसके बाद उन्होंने महिला वीक्षक से दूसरे कक्ष में ले जाकर उसकी तलाशी कराई तो नकल सामग्री मिल गई। इसी तरह एक अन्य छात्रा भी नकल में लिप्त मिली। इस पर दोनों छात्राओं का नकल प्रकरण दर्ज किया गया.
अगली विजिट में अव्यवस्थाएं मिलीं तो कार्रवाई
चितरंगी कॉलेज के प्राचार्य राममिलन प्रजापति दल को अव्यवस्थाओं के संबंध में ठोस जवाब नहीं दे सके। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी ने अव्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए उनको सुधार करने के लिए कहा। चेताया कि उड़नदस्ता दल की अगली विजिट में अव्यवस्था मिली तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
जिले में सात केंद्रों पर चल रही है वार्षिक परीक्षा
इसके बाद दल ने शासकीय कन्या कॉलेज सिंगरौली और मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली पहुंची। जहां निरीक्षण में परीक्षा कार्य शुचिता के साथ चल रहा था। दल संयोजक डॉ. विनोद राय ने बताया कि लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि परीक्षा नकलविहीन हो सके। दल के कार्य पर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य ने भी प्रसन्नता जाहिर की है। मालूम हो कि जिले में शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय देवसर, बरका और चितरंगी के साथ ही शासकीय कन्या कॉलेज सिंगरौली एवं वैढ़न तथा अशासकीय मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली में एपीएस विवि की वार्षिक परीक्षा आयोजित हो रही है।