MP News : मध्य प्रदेश की धरती पर कई तरह के बेशकीमती खजाने छुपे हुए हैं और सरकार समय-समय पर इन खजाने की नीलामी करती है और यहां से उन खजाने को निकाला जाता है सरकार मध्य प्रदेश की धरती से खजाने को निकालने के लिए खोजबीन करती रहती है अभी 41 ब्लोक की नीलम की गई है और अब 33 नए ब्लॉक खोले जाएंगे जिनमें से हीरे और सोने की भी खदानें मौजूद हैं.
सिंगरौली में मिला है सोने का भंडार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोना मिला है सरकार ने इस खदान की नीलामी प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है और जल्द ही इन खदानों से सोना निकालने का काम चालू कर दिया जाएगा और बड़ी मात्रा में लोगों को रोजगार मिलेगा.
मोहन सरकार रोजगार पर कर रही है फोकस
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव कर उद्योगपतियों को निवेश के लिए मध्य प्रदेश में आमंत्रित कर रही है और अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेंगलुरु भी जाने वाले हैं और मध्य प्रदेश के रीवा और ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन होगा.
मध्य प्रदेश में छुपा है खनिज का भंडार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की धरती में खनिज का भंडार छुपा हुआ है अभी मध्य प्रदेश हीरे और मैंगनीज के साथ-साथ कॉपर में पूरे देश में नंबर वन पर है दूसरे में रॉक फास्फेट तीसरे नंबर पर लाइमस्टोन और चौथे नंबर पर कोयला आता है जल्द ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली की सोने की खदान की खुदाई शुरू हो जायेगी जिससे रोजगार के अवसर खुलेंगे इसके साथ ही मध्य प्रदेश में निवेश भी बढ़ेगा.
इन जगहों पर खुलेंगे नए ब्लॉक
सिंगरौली में सोना खनन के लिए एक खदान खुलेगी, हीरे के लिए पन्ना और सतना में एक-एक खदान खुलेगी, एल्युमिनियम के लिए अनूपपुर में एक खदान खुलेगी, बॉक्साइट और लेटराइट के लिए डिंडोरी में दो खदाने खुलेंगी इसके साथ ही बेस मेटल के लिए सिंगरौली और देवास में खदानें खुलेंगे.