Rewa News: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व कार बाजार के मालिक को गोली मारने की घटना का चौकाने वाला खुलासा हुआ है। गोली से घायल कादिर हुसैन की पत्नी सकीना बेगम, रेहान खान एवं एक नाबालिग को इस घटना में आरोपी बनाया गया है।
एसपी विवेक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पीड़ित कादिर की पत्नी साकिया बेगम की संलिप्तता सामने आने पर पूछताछ की गई। जिसमें सकीना ने बताया कि उसका पति कादिर मुझे छोड़कर अपने रिश्ते की भतीजी से निकाह कर रहा है। इसलिए उसने कादिर को खत्म कराने की योजना बनाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली काण्ड की इस घटना के संबंध में और भी जानकारियां जुटाने के लिए आरोपी रेहान को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जान से मार दोगे तो तुमसे करूंगी निकाह
सकीना बेगम ने कादिर को जान से खत्म कराने के लिए रेहान खान पति शाहिद अंसारी 25 वर्ष निवासी घोघर को तैयार किया। सकीना ने रेहान से कहा कि यदि तुम कादिर को खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूंगी। इस तरह रेहान तैयार हो गया।
आरोपियों ने ढक रखा था चेहरा
आरोपी रेहान ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगा रखा था। जबकि नाबालिक ने स्कार्फ से चेहरे को बांध रखा था। घटना के दौरान आरोपी रेहान की बाइक नाबालिग चला रहा था। पीछे बैठे रेहान ने मौका पाते ही कादिर पर फायर कर दिया था।
रैकी कर की घटना
23 जुलाई की रात कादिर को जान से मारने के लिए रेहान उर्फ राहुल ने एक नाबालिग साथी के साथ रेकी की। जैसे ही कादिर विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित अपने कार बाजार से फोर व्हीलर में निकला, तो ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल में सवार रेहान ने खुटेही के समीप फायर किया। गोली कनपटी में न लगकर हथेली में लगी। जिसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई।