सिंगरौली न्यूज : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली है बताया जाता है कि मासूम अपने खुद के बोरवेल में गिरी है बरगवां पुलिस को सूचना दी गई है और बरगवां पुलिस मौके पर पहुंच भी चुकी है.
मौके पर पहुंचे विधायक और प्रशासनिक अधिकारी
देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि आज मेरी विधानसभा के सीमांत क्षेत्र विधानसभा चितरंगी के ग्राम कसर में एक बड़ी दुखद घटना घटित हुई बोर में 3 साल की बच्ची सौम्या साहू जिसका जन्मदिन था गिर गई । मुझे जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर एसपी को सुचित किया ।वे एन सी एल सीएमडी और पूरी सीआईएसएफ की टीम व पूरी बचाव कार्य की टीम के साथ शीघ्र घटनास्थल पहुंचकर पूरे सजकता के साथ बचाव कार्य में लगे हुए हैं तो मुझे पूरा विश्वास है हम बिटिया को सुरक्षित बाहर निकलेंगे भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि हमारा यह प्रयास सबका प्रयास सफल होगा एव आपसे प्रार्थना आप लोग भी सौम्या के लिए प्रार्थना करे।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर प्रथम बैठक हुई संपन्न