MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव महिला सशक्तिकरण के लिए एक से बढ़कर एक ऐलान करते जा रहे हैं और महिलाओं के हित में नित नए फैसले लेते जा रहे हैं ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को तीन बड़े उपहार देने जा रहे हैं संभवत दो उपहार के बारे में आपको पता ही हो लेकिन तीसरा उपहार जो मिलने वाला है इसकी घोषणा आज ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा की गई है तो चलिए अपने इस आर्टिकल में आपको उन तीन उपहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं.
पहला उपहार : 250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले उपहार के तौर पर 250 रुपए मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में देने का फैसला किया है यह राशि मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी और इसके लिए लाडली बहनों को ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह राशि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त 2024 को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.
दूसरा उपहार : लाडली बहना योजना की किस्त 1250 रुपए
दूसरे उपहार के बारे में बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त को भी ट्रांसफर करेंगे यह राशि संभवत 10 अगस्त को लाडली बहनों के सीधे बैंक खाते में पहुंच जाएगी जो कि रक्षाबंधन से पहले दूसरे उपहार के रूप में देखी जा रही है.
तीसरा उपहार : 450 रुपए में गैस सिलेंडर
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है और बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार 450 रुपए में लाडली बहनों को गैस सिलेंडर देने का फैसला कर लिया है यह लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन से पहले तीसरे उपहार के रूप में देखा जा रहा है.