MP News : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के एक आदेश के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक ने मोर्चा खोल दिया है आपको बता दें कि बालाघाट जिले के लांजी के भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने एसडीएम और बीएमओ को कड़ी चेतावनी दी है और कार्यवाही बंद करने के लिए कहा इसके साथ ही कलेक्टर ने भी आश्वासन दिया है कि वह कार्यवाही नहीं करेंगे तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
आपकी जानकारी के लिए बता देगी प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टरों का नेटवर्क फैला हुआ है और झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री और बिना किसी पढ़ाई के लोगों का इलाज करते हैं कई बार ऐसा होता है कि उनके गलत इलाज की वजह से मरीजों की मौत हो जाती है इसी को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए आदेश जारी किया था और प्रदेश भर में मुहिम चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का फैसला किया गया था लेकिन अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के इस आदेश के खिलाफ ही भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी दे दी है कि अगर कार्यवाही हुई तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा.
क्या कहा भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालाघाट जिले के लांजी के भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने सख्त लहजे में कहा कि अगर इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा विधायक का तर्क है कि गांव-गांव में इन्हीं चिकित्सकों की वजह से लोगों की जान बची हुई है, कोरोना कल के दौरान इन्हीं डॉक्टर ने कई लोगों की जिंदगियां बचाई थी, विषम परिस्थिति में गरीब लोगों का यह डॉक्टर निशुल्क इलाज भी करते हैं, यही वह डॉक्टर होते हैं जो गांव के मरीजों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें राहत देते हैं और गरीबों को किसी भी वक्त गांव में यही डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं और उपचार करते हैं.
आगे विधायक कहते हैं कि हम अपनी सरकार को बता रहे हैं कि अगर कोई आदेश जनता के हित में नहीं है तो उसे समय रहते सुधार दिया जाए इसके साथ ही विधायक का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से भी बात की है और कई अन्य मंत्री भी उनके इस बात से सहमत हैं उनका कहना है कि जल्द ही यह आदेश वापस ले लिया जाएगा.