Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत की आधा दर्जन महिलाओं ने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन मिला था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा इंडेन का गैस भराने के पैसे व टंकी ली गयी और कहा गया कि अब आपको घर में भरा हुआ सिलेण्डर मिल जायेगा परन्तु वह व्यक्ति पैसे व गैस की टंकी लेकर फरार हो गया।
महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला था जो की एक साल तक उनके द्वारा उपयोग किया गया एक साल के बाद रहिस मोहम्मद गैस के गोदाम में गैस सिलेंडर का लेनदेन का कार्य करता था एक दिन अचानक रहिस मोहम्मद आया और बोला कि आप अपना गैस सिलेंडर टंकी दीजिए और पैसा ₹1200 दीजिए अब हम आप लोगों के घर गैस भरवाकर पहुंचाएंगे ऐसा आदेश आया है। महिलाओं ने उक्त व्यक्ति को 1200 नगद और गैस की टंकी रहिस मोहम्मद पिता उसमान अली साकिम ग्राम सेमुआ को दे दिया। परन्तु आज तक ना तो पैसे वापस हुये और ना ही गैस टंकी मिल पायी।
महिलाओं ने कई बार गोदाम में तथा उसके घर जाकर पता किया तो पता चला कि रहिस मोहम्मद सेमुआ से लंघाडोल चला गया है वही रहता है। महिलाओं को अब भोजन बनाने में दिक्कत हो रही है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें गैस की टंकी व पैसे वापस कराने की मांग की है।
ये भी पढें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी