Singrauli Crime News : कोतवाली बैढ़न के समीपी गनियारी में गत दिवस दिन दहाड़े महिला के गले से चैन छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाई है। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न में दिन दहाड़े हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे।
दरअसल फरियादी रविरंजन चौरसिया पिता चंद्रिका प्रसाद चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी गनियारी थाना बैढ़न ने 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 5 बजे पत्नी के साथ पैदल जाते समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश पत्नी का मंगल सूत्र छीन कर भाग गये । जिनका पीछा मनोज कुमार सोनी निवासी गनियारी के साथ करने पर करीबन 1 किमी दूर उक्त बदमाशों ने मारपीट कर मनोज सोनी की टीवीएस मोटरसाइकिल भी लूट कर भाग गये।
फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई। कई संदेहियों से पूंछताछ उपरांत लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगणों लालता प्रसाद साकेत पिता संतकुमार साकेत उम्र 28 वर्ष एवं विकास कुमार साकेत पिता रामगरीब साकेत उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी देवरा थाना बैढ़न को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर मनोज कुमार सोनी की लूटी हुई टीवीएस रैंडन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 जेड 1975 कीमती करीब 1 लाख रूपए की देवरा नाले के पास से बरामद की गई।
लूटा हुआ मंगलसूत्र आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से देवरा नाले में फेंक देने से बरामद नही हो सका। आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त नई स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर की कीमती करीब 1 लाख रूपये की बरामद की जाकर जप्त की गई है। वही आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में उनि रामजी शर्मा, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, विनोद मिश्रा, अरूण पटेल, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, राकेश पटेल, अवधलाल सोनी, लक्ष्मीकांत साहू आर अभिमन्यु उपाध्याय, अखिलेश माझी, टुम्मन पन्द्रे का सराहनीय योगदान रहा।